India's Test Record At The Gabba Ground: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 3rd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का तीसरा टेस्ट मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज जान लेते हैं कि गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है।
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन का गाबा स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा से ही एक अभेद्य किला रहा है। यही वजह है यहां विपक्षी टीमों का रिकॉर्ड बिल्कुल भी बेहतर नहीं होता। ऐसा ही टीम इंडिया के साथ भी है। गाबा के मैदान पर भारत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो सिर्फ एक ही जीत पाई है। यहां उन्हें सात मैचों में से पांच मैचों में हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है।