Advertisement

AUS vs IND 3rd Test: क्या फिर टूटेगा गाबा का घमंड? जान लीजिए ब्रिसबेन के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया रिकॉर्ड

India Test Record At Gabba Cricket Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 3rd Test) के बीच BGT 2024-25 का तीसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
AUS vs IND 3rd Test: क्या फिर टूटेगा गाबा का घमंड? जान लीजिए ब्रिसबेन के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया
AUS vs IND 3rd Test: क्या फिर टूटेगा गाबा का घमंड? जान लीजिए ब्रिसबेन के मैदान पर कैसा है टीम इंडिया (India Test Record At Gabba Cricket Stadium)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 12, 2024 • 02:03 PM

India's Test Record At The Gabba Ground: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 3rd Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का तीसरा टेस्ट मुकाबला शनिवार, 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज जान लेते हैं कि गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 12, 2024 • 02:03 PM

गाबा टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Trending

ब्रिसबेन का गाबा स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा से ही एक अभेद्य किला रहा है। यही वजह है यहां विपक्षी टीमों का रिकॉर्ड बिल्कुल भी बेहतर नहीं होता। ऐसा ही टीम इंडिया के साथ भी है। गाबा के मैदान पर भारत ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो सिर्फ एक ही जीत पाई है। यहां उन्हें सात मैचों में से पांच मैचों में हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि गाबा में टीम इंडिया के लिए मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने सबसे ज्यादा 171 रन बनाए हैं। वहीं यहां इरापल्ली प्रसन्ना 8 विकेट के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालें गेदबाज़ हैं। गौरतलब है कि ब्रिसबेन के मैदान पर भारत के लिए तेज गेंदबाज़ों ने 70 विकेट और स्पिन गेंदबाज़ों ने 32 विकेट झटके हैं। वहीं यहां भारतीय टीम का पहली इनिंग में औसत स्कोर 269 रन रहा है।

साल 2021 में भारत ने तोड़ा था गाबा का घमंड

ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन आपको ये जानकर काफी खुशी होगी की इंडिया ही वो टीम थी जिसने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में 3 विकेट से धूल चटकाकर 33 साल बाद इतिहास रचते हुए यहां टेस्ट मुकाबला जीता था।

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में जो पिछले चार टेस्ट मैच खेले हैं उसमें से दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साल 2021 में भारत ने और फिर हाल ही में साल 2024 में ही वेस्टइंडीज ने गाबा का घमंड तोड़ा है। ऐसे में भारतीय फैंस ये उम्मीद जरूर करेंगे कि एक बार फिर उन्हें ये ही नज़ारा देखने को मिले।

गाबा टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड-

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा , रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिस, ब्रेंडन डोगेट , सीन एबॉट, जोश हेजलवुड।

Advertisement

Advertisement