India's tour of England 2026 Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल 8 लिमिटेड ओवर मुकाबलों के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार (24 जुलाई) को शेड्यूल की घोषणा की। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जिसमे मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है। 2026 में भारतीय टीम पांच टी-20 इंटरनेशनल औऱ और तीन वनडे मैचों के लिए दोबारा इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।
यह दौरा 1 जुलाई से टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा और वनडे मैचों के साथ समाप्त होगा, जिसका अंतिम मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।
पुरुषों के अलावा भारतीय महिला टीम भी अगले साल मई जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। भारतीय महिला टीम उस दौरे पर तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज और एक टेस्ट मैच खेलेगी।
T20Is. ODIs
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
England
Fixtures for #TeamIndia's limited over tour of England 2026 announced#ENGvIND pic.twitter.com/Bp8gDYudXW