India’s tour of New Zealand postponed until 2022 (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अगले साल न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली थी जो कि अब 2022 के अंत तक टल गया है।
बीसीसीआई और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले यह फैसला लिया था कि दोनों ही टीमों की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग के लिए सुपर लीग का हिस्सा होगा लेकिन न्यूजीलैंड के लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें शायद अगले साल इस दौरे के लिए समय नहीं मिलने वाला।
हालांकि न्यूजीलैंड की टीम अगले साल बांग्लादेश, नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। इसके अलावा वो वीमेंस वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा। यह 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेला जाएगा।