Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ब्रेट ली की वो गेंद जिसे भूलना चाहेंगे उनमुक्त चंद, अब 28 साल की उम्र में लिया संन्यास

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने 28 साल की उम्र में ही संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनमुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 13, 2021 • 18:52 PM
Cricket Image for Indias World Cup Winning Captain Unmukt Chand Retires From Indian Cricket At The A
Cricket Image for Indias World Cup Winning Captain Unmukt Chand Retires From Indian Cricket At The A (Unmukt Chand (Image Source: Youtube))
Advertisement

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) ने 28 साल की उम्र में ही संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनमुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उनमुक्त चंद के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 21 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम महज 300 रन थे।

उनमुक्त चंद आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके थे। आईपीएल 2013 सीजन के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वह भूलना चाहेंगे। उनमुक्त चंद दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे, ब्रेट ली ने ओवर की पहली ही गेंद पर उन्मुक्त चंद के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया। ब्रेट ली की गेंद इतनी ज्यादा शानदार थी कि उनमुक्त चंद का स्टंप बीच मैदान नाच गया था।

Trending


इस मैच के बाद से फैंस ने उन्मुक्त चंद का सर्वश्रेष्ठ कभी नहीं देखा। फैंस द्वारा अक्सर सोशल मीडिया पर उनमुक्त चंद के पतन के पीछे ब्रेट ली की इसी गेंद को कारण बताया जाता है। उन्मुक्त चंद ने 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उसके बाद, वह आईपीएल 2014 की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स में चले गए थे।

2015 सीज़न में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया लेकिन 2016 के बाद किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीगा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी। उनमुक्त ने अपने 67 फर्स्ट क्लासम मैचों में 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 151 रन था।


Cricket Scorecard

Advertisement