रॉयल लंदन वन-डे कप 2023 में नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दोहरा शतक जड़ दिया। समरसेट के खिलाफ मैच में पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौको और 11 छक्कों की मदद से 244 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए और चारों तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही थी। हालांकि, ट्रोलर्स ने उनकी इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
वहीं, पृथ्वी को जाने-अनजाने में मशहूर इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अंकुर वारिकू ने भी ट्रोल कर दिया। अंकुर ने पृथ्वी की फिटनेस पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था कि शर्त लगाता हूं कि उसकी मां सोचती होगी कि ये पतला हो गया है। अंकुर के इस ट्वीट को देखकर फैंस ने उन्हें फटकार लगानी शुरू की और उन्हें ये बताया कि पृथ्वी की मां का 4 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। अंकुर को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने बिना शर्म किए सरेआम पृथ्वी शॉ से माफी मांगी।
वारिकू ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “लोगों की प्रतिक्रियाओं के बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। ये तस्वीर पृथ्वी शॉ की है, जिन्होंने 4 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। जो मेरी पोस्ट को बेहद असंवेदनशील बनाता है और ऐसा कुछ नहीं जिस पर मुझे गर्व हो। मेरे 20 के दशक में मेरी फिटनेस के स्तर पर मेरी मां मुझे ऐसा ही कहती थी और मैंने उसी के प्रयास में एक भयानक गलती कर दी। पृथ्वी शॉ मुझे उम्मीद है कि आप इसे नहीं पढ़ेंगे या कम से कम मुझे माफ कर दीजिए।''
I realize my mistake after people's responses.
— Ankur Warikoo (@warikoo) August 10, 2023
This pic is Prithvi Shaw's who lost his mother at the age of 4.
Which makes my post extremely insensitive and not something I am proud of.
In an attempt to invoke my mom's natural reaction to my fitness levels in my 20s, I… https://t.co/j99adWLKIY