One day cup england
मशहूर Influencer अंकुर वारिकू ने सरेआम मांगी पृथ्वी शॉ से माफी, फिटनेस का उड़ाया था मज़ाक
रॉयल लंदन वन-डे कप 2023 में नॉर्थैम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दोहरा शतक जड़ दिया। समरसेट के खिलाफ मैच में पृथ्वी ने 153 गेंदों में 28 चौको और 11 छक्कों की मदद से 244 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के चलते उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए और चारों तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही थी। हालांकि, ट्रोलर्स ने उनकी इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
वहीं, पृथ्वी को जाने-अनजाने में मशहूर इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर अंकुर वारिकू ने भी ट्रोल कर दिया। अंकुर ने पृथ्वी की फिटनेस पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा था कि शर्त लगाता हूं कि उसकी मां सोचती होगी कि ये पतला हो गया है। अंकुर के इस ट्वीट को देखकर फैंस ने उन्हें फटकार लगानी शुरू की और उन्हें ये बताया कि पृथ्वी की मां का 4 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। अंकुर को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने बिना शर्म किए सरेआम पृथ्वी शॉ से माफी मांगी।
Related Cricket News on One day cup england
Cricket Special Today
-
- 26 Jan 2026 02:26
-
- 26 Jan 2026 09:05
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago
-
- 4 days ago