Sam northeast
91.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज ने ठोके 410 रन, जड़े 45 चौके 3 छक्के
Sam Northeast 400: ग्लैमरगन के बल्लेबाज सैम नॉर्थईस्ट (Sam Northeast) ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 400 रन का आंकड़ा पार करने का अनोखा कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए मैच में इस बल्लेबाज ने 450 गेंदों का सामना किया और नाबाद 410 रन बनाए। इस पारी के दौरान नॉर्थईस्ट ने 45 चौके और तीन छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 91.11 का रहा।
मुश्किल हालात में बैटिंग करने आया था बल्लेबाज: ग्लैमरगन टीम का स्कोर 6.1 ओवर में 9/2 पर था तब सैम नॉर्थईस्ट बैटिंग के लिए आए थे। दक्षिण अफ्रीका के कॉलिन इंग्राम के साथ मिलकर उन्होंने 306 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूती दिलाई। कॉलिन इंग्राम ने 139 रन बनाए थे। कॉलिन इंग्राम के आउट होने के बाद भी सैम नॉर्थईस्ट टिके रहे और 400 रन बनाकर ही दम लिया।
Related Cricket News on Sam northeast
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18