BREAKING: भारत के खिलाफ पांचवें वनडे से पहले वेस्टइंडीज को झटका,ये बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज के पांचवें औऱ आखिरी मुकाबले के लिए भारत औऱ वेस्टइंडीज तिरुवनंतपुरम पहुंच गई हैं। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे हैं। मेहमान टीम वेस्टइंडीज को गुरुवार को होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले
30 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज के पांचवें औऱ आखिरी मुकाबले के लिए भारत औऱ वेस्टइंडीज तिरुवनंतपुरम पहुंच गई हैं। भारत इस समय सीरीज में 2-1 से आगे हैं। मेहमान टीम वेस्टइंडीज को गुरुवार को होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्पिन गेंदबाज एश्ले नर्स इस मैच से बाहर हो सकते हैं।
मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मैच के दौरान नर्स को सीधे कंधे में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। इसके बाद वह दोबारा मैदान पर पर लौटे थे और कुल 8 ओवर गेंदबाजी में 57 रन देकर रोहित शर्मा का विकेट लिया था।
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के तिरुवनंतपुरम पहुंचने की वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर शेयर की है। इस वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि, एश्ले नर्स के हाथ में फ्रेंक्चर हो गया है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
नर्स ने अब तक इस सीरीज में 6 रन प्रति ओवर से कम की दर से इस सीरीज में 5 विकेट हासिल किए हैं।
देखें वीडियो
Arrived in Trivandrum ahead of 5th ODI vs India.
— Windies Cricket (@windiescricket) October 30, 2018
Location reminds us so much of home! #WindiesCricket #ItsOurGame pic.twitter.com/SRGSzLacKz