चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर, ये खिलाड़ी IPL 2020 से हुआ बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका का तेज गेंदबाज अली ( Ali Khan KKR ) खान चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से बाहर हो गए हैं। खान को इंग्लैंड के
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका का तेज गेंदबाज अली ( Ali Khan KKR ) खान चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 से बाहर हो गए हैं। खान को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने (Harry Gurney) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। गर्ने कंधे की सर्जरी के काऱण बाहर हुए थे।
अली खान आईपीएल से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर बने थे। हालांकि उन्हें टीम द्वारा खेले गए चार में से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Trending
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के दम पर खान को कोलकाता की टीम में शामिल किया गया था। केकेआर की तरह ही त्रिनबागो नाइट राइडर्स भी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और जूही चावला की ही टीम है। त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने इस साल सीपीएल में लगातार 12 जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। उन्होंने 8 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे।
बता दें कि दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम अपना अगला मैच बुधवार (7 अक्टूबर) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी।