Advertisement

भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का एलान, बताया कब करने वाले हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी

कोलकाता, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| चोट के कारण पिछले करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दिसंबर के अंत तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं। साहा ने यहां विकेटकीपर के जीवन पर आधारित

Advertisement
Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 11, 2018 • 08:15 PM

कोलकाता, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| चोट के कारण पिछले करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दिसंबर के अंत तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं। साहा ने यहां विकेटकीपर के जीवन पर आधारित खेल उपन्यास 'विकी' के अनावरण से इतर रविवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं दिसंबर के मध्य या उसके अंत तक वापसी कर सकता हूं। मैं अभी रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहा हूं। अगर चीजें योजना के अनुसार चलती है तो मैं समय पर वापसी कर लूंगा।" 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 11, 2018 • 08:15 PM

उन्होंने कहा, "मैंने नेट पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। लेकिन मैच के लिए मैं अभी भी फिट नहीं हूं।" 

Trending

साहा को इस वर्ष मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम मैच में चोट लग गई थी। इस दौरान उनकी ऊंगली और कंधे में काफी चोट आई थी। 

34 वर्षीय विकेटकीपर उससे पहले हार्मस्ट्रिंग चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। 

हालांकि आईपीएल समाप्त होने के बाद जब वह अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए रिहेबिलिटेशन से गुजर रहे थे तभी इस दौरान उनका अंगूठा टूट गया था और वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। 

भारतीय टीम में वापसी की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, " मुझे उसी तरह वापसी करनी है जैसे अन्य खिलाड़ी करते हैं। सबसे पहले मुझे घरेलू क्रिकेट में खेलना है और फिर इसके प्रदर्शन के आधार पर मैं भारतीय टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध रखूंगा।" 

साहा ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के दौरान भारतीय टीम प्रबंधन उनके संपर्क में थे।

साहा अगर दिसंबर तक प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी करते हैं तो वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल सकते हैं। 

साहा ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैचों में तीन शतकों की मदद से 1164 रन बनाए हैं।
 

Advertisement

Advertisement