कोलकाता, 11 नवंबर (CRICKETNMORE)| चोट के कारण पिछले करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा दिसंबर के अंत तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं। साहा ने यहां विकेटकीपर के जीवन पर आधारित खेल उपन्यास 'विकी' के अनावरण से इतर रविवार को संवाददाताओं से कहा, "मैं पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं दिसंबर के मध्य या उसके अंत तक वापसी कर सकता हूं। मैं अभी रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहा हूं। अगर चीजें योजना के अनुसार चलती है तो मैं समय पर वापसी कर लूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैंने नेट पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। लेकिन मैच के लिए मैं अभी भी फिट नहीं हूं।"
साहा को इस वर्ष मई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम मैच में चोट लग गई थी। इस दौरान उनकी ऊंगली और कंधे में काफी चोट आई थी।