शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, भुवनेश्वर कुमार लेंगे जगह
9 जनवरी, पर्थ (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण पूरे ऑस्ट्रेलिया से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार
9 जनवरी, पर्थ (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण पूरे ऑस्ट्रेलिया से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने प्रैस रिलीज जारी कर के कहा है कि मोहम्मद शमी की बाएं हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया है जिसके चलते वह 6 हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
Trending
शुक्रवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 प्रैक्टिस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान शमी की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था। जिसके चलते वह टी-20 मैच में भी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और शनिवार को हुए प्रैक्टिस वन डे मैच में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पिछले साल हुए वर्ल्ड कप दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बावजूद भी उन्होंने वर्ल्ड कप में खेलना जारी रखा और 17 विकेट अपने नाम किए। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी को सर्जरी करानी पड़ी जिसके चलते वह करीब आठ महीने तक क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहे। दिसंबर में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करी थी जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया था।