Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि : राजीव शुक्ला

कोलकाता, 16 जुलाई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी समिति के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों का हित परिषद के लिए सर्वोपरि है। शुक्ला ने साथ ही यह भी कहा कि दुनिया

Advertisement
IPL Chairman Rajiv Shukla
IPL Chairman Rajiv Shukla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 16, 2015 • 06:50 PM

कोलकाता, 16 जुलाई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी समिति के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों का हित परिषद के लिए सर्वोपरि है। शुक्ला ने साथ ही यह भी कहा कि दुनिया की सबसे महंगी टी-20 घरेलू लीग टूर्नामेंट आईपीएल की गरिमा बरकरार रखने के लिए सारे उपाय किए जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 16, 2015 • 06:50 PM

समाचार चैनल एनडीटीवी ने शुक्ला के हवाले से कहा, "हमारा उद्देश्य आईपीएल के आगामी संस्करण को पिछले संस्करण से भी बेहतर बनाना है। इस पर काम चल रहा है। हम इसे लेकिर निश्चितं हैं कि यह पहले से बेहतर होगा।"

Trending

शुक्ला ने कहा, "खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि है। राज्य खेल संघ और बीसीसीआई की रक्षा की जाएगी और सबसे बड़ी बात खेल का स्थान सबसे ऊपर है।"

गौरतलब है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आईपीएल की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया।

उन्होंने कहा, "मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव के साथ लंबी चर्चा की। 19 जुलाई को मुंबई में अभी एक बैठक होनी है, जिसमें लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। हम पहले रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और उसके बाद एक उप समिति गठित की जाएगी। यह उप समिति सिफारिश देगी कि रिपोर्ट पर अमल कैसे किया जाए।"

(आईएएनएस)|

Advertisement

TAGS
Advertisement