IPL Chairman Rajiv Shukla ()
कोलकाता, 16 जुलाई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कार्यकारी समिति के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि निलंबित टीमों के खिलाड़ियों का हित परिषद के लिए सर्वोपरि है। शुक्ला ने साथ ही यह भी कहा कि दुनिया की सबसे महंगी टी-20 घरेलू लीग टूर्नामेंट आईपीएल की गरिमा बरकरार रखने के लिए सारे उपाय किए जाएंगे।
समाचार चैनल एनडीटीवी ने शुक्ला के हवाले से कहा, "हमारा उद्देश्य आईपीएल के आगामी संस्करण को पिछले संस्करण से भी बेहतर बनाना है। इस पर काम चल रहा है। हम इसे लेकिर निश्चितं हैं कि यह पहले से बेहतर होगा।"
शुक्ला ने कहा, "खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि है। राज्य खेल संघ और बीसीसीआई की रक्षा की जाएगी और सबसे बड़ी बात खेल का स्थान सबसे ऊपर है।"