Advertisement

बर्थ डे स्पेशल: पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भतीजा है यह भारतीय क्रिकेटर

करीब दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम की जान रहे वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण यानी वीवीएस लक्ष्मण आज 42 साल के हो गए हैं। स्टाइलिश मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लक्ष्मण एक दशक से भी लंबे समय तक सचिन

Advertisement
बर्थ डे स्पेशल: पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भतीजा है यह भारती
बर्थ डे स्पेशल: पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भतीजा है यह भारती ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2016 • 04:40 PM

करीब दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम की जान रहे वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण यानी वीवीएस लक्ष्मण आज 42 साल के हो गए हैं। स्टाइलिश मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लक्ष्मण एक दशक से भी लंबे समय तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के साथ टीम इंडिया की फैब 4 का हिस्सा रहे। वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। आइए जानते हैं लक्ष्मण से जुड़ी कुछ वैरी-वैरी स्पेशल बातें ...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2016 • 04:40 PM

खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास

# वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था। लक्ष्मण के माता-पिता, डॉ.शांताराम और डॉ. सत्यभामा हैदाराबाद के मशहूर डॉक्टर रहे हैं।

Trending

# लक्ष्मण पढ़ाई में बहुत तेज थे और उन्होंने 10वें के बोर्ड एग्जाम में उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। यहीं नहीं वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं।

# लक्ष्मण उस समय काफी सुर्खियों में आए जब 1987 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ विजयवाड़ा में खेले गए अंडर-13 टूर्नामेंट में अपना पहला शतक लगाते हुए 153 रन की पारी खेली थी। ये संकेत था कि क्रिकेट की दुनिया को एक महान बल्लेबाज मिलने वाला है।

मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाये गए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा महान ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

#लक्ष्मण ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच हैदराबाद के लिए पंजाब के खिलाफ खेला था। 1992-93 रणजी ट्रॉफी सत्र के इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे औऱ दूसरी पारी में केवल 17 रन का योगदान दिया था।

# इसके बाद रणजी ट्रॉफी (1994-45) के अगले सत्र में लक्ष्मण ने धमाकेदार वापसी की और 5 मैचों में 76 की बेहतरीन औसत से 532 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे।

BREAKING: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी लेता था ड्रग्स, परिवार के सदस्य ने किया खुलासा

# लक्ष्मण ने अडंर-19 क्रिकेट में अपना डैब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे जेसन गिलस्पी और ब्रैट ली जैसे खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ 88 रन की पारी खेली थई।

# लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खइलाफ अहमदाबाद में खेला था। कम स्कोर वाले इस मुकाबले की पहली पारी उन्होंने 11 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी।

खुलासा: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैपियंस ट्रॉफी के बाद धोनी ले सकते हैं संन्यास

# वीवीएस लक्ष्मण ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डैब्यू मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ कटक में खेला था। वह इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में औसत प्रदर्शन के बाद लक्ष्मण ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

#1999-2000 के रणजी ट्रॉफी सत्र में लक्ष्मण ने दमदार वापसी करी और 9 मैचों में 108 की अविश्वसनीय औसत से 1415 रन बनाए। जिसमें 8 शतक शामिल थे। लक्ष्मण का यह रिकॉर्ड आजतक बरकरार है।

# 1999 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन सिडनी टेस्ट में ग्लैन मैकग्राथ औऱ शेन वॉर्न से खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ 167 रन की बेहतरीन पारी खेलकर वीवीएस लक्ष्मण ने सबका मन मोह लिया था।

PHOTOS: ये हैं कोहली और रोहित शर्मा की पुरानी गर्लफ्रेंड, मस्ती करते हुए फोटो वायरल

# वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2001 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी केवल 171 रन पर सिमट गई और जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलने उतरना पड़ा। लग रहा था की ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से जीत हासिल कर लेगी। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वीवीएस ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 376 रन की बड़ी साझेदारी की। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की। लक्ष्मण की 281 रन की ये यादगार पारी उस मैच का और उमके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उस वक्त लक्ष्मण की 281 रनों की पारी किसी भारतीय द्वारा टेस्ट मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था।

# क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए साल 2002 में विजडन ने लक्ष्मण को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। वीवीएस लक्ष्मण का नाम क्रिकेट की दुनिया में वैरी-वैरी स्पेशल लक्ष्मण के नाम से भी मशहूर है।

#ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003-2004 वन डे सीरीज में लगातार बेहतरीन पारियां खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने उन्हें ये निकनेम दिया था।

# लक्ष्मण ने अपने 134 टेस्ट मैचों में 8781 रन बनाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ( 15470 रन), राहुल द्रविड़ (13625 रन) और सुनी गावस्कर (10122 रन) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

BREAKING: रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने के बाद युवराज करेगें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी

# लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 17 में से 6 शतक, औऱ वन डे में 6 में से चार शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही हैं।

# क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वीवीएस लक्ष्मण को पदम श्री और अर्जुना अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। वीवीएस लक्ष्मण करीब दो दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम की जान रहे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वह भारत की करफ कोई वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement