टीम इंडिया के लिए खुशखबरी,भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच की होगी जांच
23 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में हुआ चौथा टेस्ट मैच बारिश, जल- जमाव और खराब ड्रेनेज सिस्टम की भेंट चढ़ गया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के
23 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में हुआ चौथा टेस्ट मैच बारिश, जल- जमाव और खराब ड्रेनेज सिस्टम की भेंट चढ़ गया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के हाथों टेस्ट की नंबर 1 रैकिंग गंवा दी है। जिसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (TTCB ) ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है । ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज
पहले दिन जब बारिश हुई तो उसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने फील्ड को ढंग से कवर नहीं किया था। इसके बाद कई बार बारिश हुई जिसके कारण काफी ज्यादा जलजमाव हुआ और स्टेडियम में खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण मैदान को पहले दिन के बाद दोबारा खेलने लायक नहीं बनाया जा सका। क्वींस पार्क ओवल का हालत इतनी खराब हो गई थी कि मैदान में कई जगह गढ्ढे हो गए थे। जरूर पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज
Trending
इस पूरे मैच की जांच का आदेश देते हुए त्रिनिदाद और टोबैगो क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आजमि बसारथ ने कहा कि “ टेस्ट मैच के मेजबान के तौर पर त्रिनिदाद और टोबैगो क्रिकेट बोर्ड और क्वींस पार्क ओवल क्लब को भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच हुआ चौथा टेस्ट मैच पूरा ना करा पाने का खेद है। ये भी पढ़ें: युवराज और रैना रचेंगे इतिहास, भारत में आज पहली बार होगा गुलाबी गेंद क्रिकेट
उन्होंने कहा “भविष्य में इस वैन्यू पर दोबारा ऐसा ना हो इसके लिए हमनें इसकी संयुक्त जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस जांच के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।“
गौरतलब कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथे टेस्ट में केवल 22 ओवर का खेल ही हो सका था जिसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लेकिन भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर के इतिहास रचा। ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु को सौंपेंगे BMW कार
बहरहाल, दोनों टीमें अब अमेरिका के फ्लोरिडी में दो मैचों की ट्वेंटी -20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे। जिसका पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा।