टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तान की टीम, 40 साल के दो खिलाड़ियों को किया शामिल
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय दल का चुनाव किया है। हैरानी की बात यह है कि इंजमाम ने कहा कि उनका मन है कि वो पाकिस्तान के
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय दल का चुनाव किया है।
हैरानी की बात यह है कि इंजमाम ने कहा कि उनका मन है कि वो पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी इसमें चुने लेकिन उन्होंने पहले से ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
Trending
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने इस टीम में दिग्गज शोएब मलिक को जगह दी है और कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर में कई खिलाड़ियों को इसमें जगह दी है लेकिन वो इसमें फिट नहीं हो पाए और मलिक ही टीम के लिए बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए उनका अनुभव टीम के बेहद काम आएगा। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों में शोएब मलिक के अलावा मोहम्मद हफीज का भी नाम है।
बता दें कि मोहम्मद हफीज की उम्र 40 साल है तो वही शोएब मलिक 39 साल के है और वो आगामी 1 फरवरी को 40 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में भी दोनों ही बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हैं और साथ ही दोनों जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी की कमान भी संभाल सकते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन में इंजमाम ने फखर जमान को जगह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि फखर जमान ने टीम के लिए वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन टी-20 में वो एक औसत बल्लेबाज है।
वर्ल्ड कप 2021 के लिए इंजमाम उल हक द्वारा चुनी गई पाकिस्तानी टीम कुछ ऐसी दिखती है -
बाबर आजम, शरजील खान, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, फहीम अशरफ, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी