Inzamam-ul-Haq picks Pakistan’s squad for T20 World Cup 2021 (Image Source: Google)
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय दल का चुनाव किया है।
हैरानी की बात यह है कि इंजमाम ने कहा कि उनका मन है कि वो पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी इसमें चुने लेकिन उन्होंने पहले से ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने इस टीम में दिग्गज शोएब मलिक को जगह दी है और कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने मिडिल ऑर्डर में कई खिलाड़ियों को इसमें जगह दी है लेकिन वो इसमें फिट नहीं हो पाए और मलिक ही टीम के लिए बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए उनका अनुभव टीम के बेहद काम आएगा। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों में शोएब मलिक के अलावा मोहम्मद हफीज का भी नाम है।