Mohammed amir
संन्यास से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद आमिर, लेकिन ये है शर्त
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसके अधिकारियों पर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा के बारे में बात करते हुए कहा है कि वो तब तक पाकिस्तान टीम में वापसी के बारे में नहीं सोचेंगे जब तक कि रमीज़ पीसीबी नहीं छोड़ देते हैं।
आमिर ने कुछ साल पहले पाकिस्तान टीम प्रबंधन द्वारा अन्यायपूर्ण व्यवहार का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस की खुले तौर पर आलोचना की थी और कहा था कि वो इस मैनेजमेंट के अंडर कभी नहीं खेलेंगे और वो सच निकला, आमिर अभी भी रमीज़ राजा के निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं और उसके बाद ही वो कोई फैसला लेंगे।