Advertisement

अबु धाबी टी-10 लीग में नई टीम हुई शामिल, रिटायरमेंट के बाद इस भारतीय फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे मोहम्मद आमिर

आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अबू धाबी टी-10 लीग अपने चौथे संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लीग का चौथा सीजन 28 जनवरी 2021 से अबू धाबी में खेला जाएगा। इस बार इस लीग की रौनक और बढ़ने

Advertisement
pakistani bowler mohammed amir to play  for pune devils in abu dhabi t10 league
pakistani bowler mohammed amir to play for pune devils in abu dhabi t10 league (Google Search)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2020 • 05:27 PM

आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अबू धाबी टी-10 लीग अपने चौथे संस्करण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लीग का चौथा सीजन 28 जनवरी 2021 से अबू धाबी में खेला जाएगा। इस बार इस लीग की रौनक और बढ़ने वाली है क्योंकि आगामी सीजन में एक नई टीम डैब्यू करती हुई नजर आएगी और उस टीम का नाम पुणे डेविल्स होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2020 • 05:27 PM

पुणे डेविल्स ने दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जोंटी रोड्स को अपना हैड कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा इस टीम में एक और बड़ा नाम मोहम्मद आमिर का है जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। आमिर पुणे की तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Trending

आपको बता दें कि आमिर ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर कई आरोप लगाते हुए अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले थे और अगर तीनों फॉर्मैट की बात करें, तो उन्होंने कुल 259 विकेट चटकाए।

आमिर का अचानक संन्यास लेना क्रिकेट पंडितों की समझ में नहीं आ रहा है और अब वो अबू धाबी टी-10 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। 

 

Advertisement

Advertisement