5 Cricketers who retired from International cricket at a Very young age ()
अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना घरेलू क्रिकेट खेल रहे हर खिलाड़ी का सपना होता है। कुछ खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर लबें समय तक अपने देश के लिए खेलते है तो वहीं कुछ निजी परेशानी या किसी और हालात के कारण सन्यास ले लेते है। हालांकि कुछ खिलाडियों का क्रिकेट सफर इतना जल्द खत्म हो जाता है कि यह सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर देता है। ऐसे में आइए आज जानते है 5 क्रिकेटरों का नाम जिन्होंने कम उम्र में ही खेल से दूरी बना ली।
जफर अंसारी



