Mohammad Amir returns to cricket in shock announcement (Image Source: Google)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी वो एक बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं।
आमिर की तरफ से यह फैसला तब आया जब पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दिया। बता दें कि आमिर का पाकिस्तान के इन दोनों ही दिग्गजों से विवाद था। आमिर का यह फैसला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चुनाव के बाद आया है। हालांकि आमिर और नाही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर पर आधिकारिक मुहर लगाई है।
पाकिस्तान की एक वेबसाइट डेली पाकिस्तान के अनुसार आमिर ने प्राइवेट मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,"मैं टीम के लिए उपलब्ध हूं।"