4,4,4,6: मोहम्मद आमिर को ड्वेन प्रिटोरियस ने कूटा, आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बचा पाया पाकिस्तानी गेंद (Dwaine Pretorius)
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स (Antigua and Barbuda Falcons) और गुयाना अमेजन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच शनिवार, 31 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। ये मैच बेहद रोमांचक रहा जिसे आखिरी गेंद पर अमेजन वारियर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया।
आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बचा पाए मोहम्मद आमिर
एक समय ये मुकाबला एंटीगुआ के हाथों में नज़र आ रहा था, लेकिन फिर आखिरी 4 ओवर में अमेजन वारियर्स के बल्लेबाज़ों ने ऐसा धमाल मचाया कि विपक्षी टीम जीता हुआ मैच गंवा बैठी। इसी बीच मुकाबले के आखिरी ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की भी खूब कुटाई की।