'रमीज़ राजा को नहीं मिलती है सैलरी', मोहम्मद आमिर ने लिए PCB चेयरमैन के मज़े
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तानी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। आमिर ने राजा पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें...
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज़ राजा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तानी फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। आमिर ने राजा पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें कार्यकाल के दौरान वेतन के रूप में एक पैसा भी नहीं मिलता है।
आमिर ने ट्वीट करके कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष को सैलरी नहीं मिलती है, लेकिन बहुत सारे लाभ मिलते हैं। रमीज राजा ने बुधवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान में क्लब अध्यक्षों को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था। इसके बाद आमिर ने ट्विटर के ज़रिए पीसीबी अध्यक्ष पर सवाल उठाए हैं।
Trending
मोहम्मद आमिर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “जहां तक मैं जानता हूं, पीसीबी अध्यक्ष को मासिक वेतन नहीं दिया जाता है, लेकिन बहुत सारे लाभ मिलते हैं। मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मैंने यही सुना है।”
me ne jahan tak suna hai PCB k chairman ki monthly pay ni hoti but benefits hote hain might b m wrong suna to esa hi hai
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 20, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर के बिना ही खेल रही है। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना भारत से होने वाला है। इस बड़े मैच का इंतज़ार पूरी दुनिया बड़ी बेसब्री से कर रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आज़म और विराट कोहली में से किस की टीम इस मैच में हावी नज़र आती है।