Inzamam-ul-Haq stable in hospital after suffering heart attack (Image Source: Google)
क्रिकेट के गलियारों से एक बुरी खबर आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को दिला का दौरा पड़ा है।
कहा जा रहा है कि सोमवार की दोपहर को पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर को दिला का दौरा पड़ा आया जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद इंजमाम को एंजियोप्लास्टी के लिए ले जाया गया और उम्मीद है कि यह पूर्व बल्लेबाज बेहद ही जल्दी ठीक हो जाएंगे।
जैसी ही इंजमाम उल हक के बीमार होने की बात फैली तभी से ही उनके लिए दुआओं की बारिश हो रही है।