IPL 10 Mumbai Indians gain Lasith Malinga but lose Ambati Rayud ()
मुंबई, 9 अप्रैल (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए हैं लेकिन अंबाती रायडू चोट के कारण 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
मलिंगा ने बांग्लादेश के साथ बीते दिनों आयोजित टी-20 मैच में शानदार हैट्रिक लगाई थी। वह पूरी तरह फिट हैं और इसका फायदा मुंबई को मिलेगा लेकिन उसे मध्यक्रम में रायडू जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी खलेगी।
सौरव तिवारी को रायडू के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि रायडू पूरी तरह फिट होने के बाद ही टीम में वापसी करेंगे।