1 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2016 में स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने से कई टीमों के लिए खिताब के लिए लड़ाई मुश्किल हो गई है। ऐसे में एक तरफ धोनी की टीम आईपीएल 2016 में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर रही है तो वहीं स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने से पुणे की टीम की परेशानी सबसे ज्यादा झलक रही है। एक तरफ स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और फेफ डुप्लेसिस के आईपीएल से बाहर होने के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं ।
यानि केविन पीटरसन के बाद फेफ डुप्लेसिस और अब मिचेल मार्श के आईपीएल से बाहर होने से पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स की टीम के लिए टूर्नामेंट में अपनी स्थिती बनाए रखने में खासा मसककत करना पड़ेंगा। कहा जा रहा है कि मिशेल मार्श को पेट में दर्द की शिकायत है जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्श को रविवार तक वतन वापस आने का सुझाव दिया गया है।
सीए के खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा प्रबंधक एलेक्स काउंटोरिस ने अपने बयान में कहा, "मार्श को कुछ दिन पहले अपनी टीम पुणे के साथ एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने पेट के बाएं हिस्से में दर्द की शिकायत हुई थी।"