आईपीएल 2017 की नीलामी 20 फरवरी को, इतने खिलाड़ी होंगे शामिल ()
3 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए नई तारीख का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया है कि आईपीएल के दसवें सीजन की नीलामी की प्रकिया 20 फरवरी को बेंगलौर के रिट्ज कार्लटन होटल में होगी।
इस नीलामी में कुल 750 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें से सभी फ्रेंजाइजी मिलकर ज्यादा से ज्यादा 76 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगे, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। हर टीम में 27 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति दी गई है जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
ये भी पढ़ें: हसी ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी, कहा विराट कोहली के खिलाफ ऐसा मत करना