मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद आरसीबी की टीम में बदलाव, हुआ ऐलान ()
18 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की टीम को 46 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी की हार में जहां बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे तो वहीं डेथ ओवरों में गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। ऐसे में टीम के कोट डेनियल विट्टोरी ने टीम के फ्लॉप शो के बारे में एक खास बयान दिया है।
डेनियल विट्टोरी ने माना कि डेथ ओवरों ने में उनके गेंदबाज अपनी लय के साथ गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। इसके साथ - साथ डेनियल विट्टोरी ने कहा कि हमारे स्पिनर खासकर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रक्षात्मक रणनीति के साथ गेंदबाजी कर रहे थे।