गौतम गंभीर ()
20 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 रिटेँशन में गौतम गंभीर को रिटेन ना करके केकेआऱ की टीम ने हर किसी को झटका दे दिया था। आपको बता दें कि गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर की टीम 2 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
ऐसे में गंभीर को रिटेन ना करके केकेआर ने हर किसी को झटका दे दिया था। वैसे सभी को यकिन है कि आईपीएल 2018 के ऑक्शन के दौरान केकेआर की टीम राइट टू मैच कार्ड का इस्तमाल कर गंभीर को फिर से केकेआऱ की टीम का हिस्सा बनाएगी।