आईपीएल 2018 में जुड़ा ये विवाद, इस दिग्गज ने लगाया बदनुमा इल्जाम
16 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में कमेंट्री करने आए वेस्टइंडीज के दिग्गज डैरेन सैमी ने एक खास ट्विट कर हर किसी को चकित कर दिया है। डैरेन सैमी ने ट्विट कर आरोप लगाया है कि जिस टीम के
16 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में कमेंट्री करने आए वेस्टइंडीज के दिग्गज डैरेन सैमी ने एक खास ट्विट कर हर किसी को चकित कर दिया है।
डैरेन सैमी ने ट्विट कर आरोप लगाया है कि जिस टीम के कोच ऑस्ट्रेलियाई है वो अपने देश के खिलाड़ियों के खराब परफॉर्मेंस के बाद भी टीम में बनाए हुए हैं।
Trending
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
डैरेन सैमी का सीधा निशाना दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोटिंग और राजस्थान रॉयल्स के कोच शेन वार्न पर है।
आपको बता दें कि लगातार खराब परफॉर्मेंस के बाद भी ग्लेन मैक्सवेल दिल्ली की टीम के लिए खेलते रहे हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए खराब परफॉर्मेंस करने के बाद भी डॉ ऑर्शी शार्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने रहे हैं।
इसके साथ - साथ पंजाब और बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान जब पंजाब के मुजीब को चोट लगी थी तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में ऑस्ट्रेलियाई मार्कस स्टोइनिस को जगह दी गई बल्कि डेविड मिलर को जगह नहीं दी गई। इस फैसले को लेकर डैरेन सैमी काफी खफा भी हुए थे।
Totally agree with that call @GraemeSmith49 and the #SelectDugout about Australian coaches in the @IPL being bias to their players from their country @StarSportsIndia #shotsfired
— Daren Sammy (@darensammy88) May 15, 2018