BREAKING युवराज सिंह को लेकर आ गई बड़ी खबर, युवी के भविष्य को लेकर किया गया ऐलान
20 मई। पुणे (CRICKETNMORE)। बेहतरीन शुरआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए। पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश
20 मई। पुणे (CRICKETNMORE)। बेहतरीन शुरआत के बाद पंजाब की टीम राह भटक गई है और अब उसे अंतिम चार में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में हर हाल में जीत ही चाहिए।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। क्रिस गेल ने उनका कुछ साथ जरूर दिया था लेकिन अब उनका बल्ला भी शांत ही हो गया।
Trending
वहीं स्टार दिग्गज युवराज सिंह भी कोई खास कमाल नहीं कर पाएं हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आजका मैच काफी अहम है। एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
सीएसके के खिलाफ मैच से पहले युवराज सिंह को लेकर टीम के हेड कोच ब्रैड हॉज ने एक अहम बयान दिया है। युवी के बारे में बात करते हुए कहा है कि युवी को अपने भविष्य के बारे में फैसला खुद ही करनी होगी। बैड हॉज ने कहा कि युवी को आगे क्या करना है इस बारे में उनको ही फैसला लेना होगा।
ह़ॉज ने आगे ये भी कहा कि वो एक महान खिलाड़ी है और उनसे हर किसी को खास उम्मीद रहती है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाफ अक्षर पटेल से पहले युवी को बल्लेबाजी करने पर हॉज ने कहा कि 'युवी को लय में आने में थोड़ा समय लगता है और उस समय अक्षर पटेल को इसलिए पहले भेजा गया ताकि वो पहली ही गेंद से बड़े- बड़े शॉट्स खेंले।
सीएसके के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को किसी भी हाल में जीतना होगा।