IPL 2019 के पहले मैच में कोहली की टीम आरसीबी को धोनी से बचकर रहना होगा, रिकॉर्ड है कमाल का
22 मार्च। 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2019 में अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलने वाली है। दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबले होने की उम्मीद है। सीएसके और आरसीबी के बीच पहला मैच चेन्नई
22 मार्च। 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2019 में अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलने वाली है। दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबले होने की उम्मीद है।
सीएसके और आरसीबी के बीच पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि धोनी के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम काफी सफल रहा है। इस मैदान पर धोनी ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
Trending
धोनी ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर अबतक 52 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 49 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1238 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी का औसत 36.41 का है। इसके साथ - साथ स्ट्राइक रेट धोनी का इस मैदान पर 135.89 का रहा है। धोनी ने इस मैदान पर 6 अर्धशतक जमाए हैं।
वैसे एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। रैना ने इस मैदान पर अबतक कुल 53 टी-20 मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 52 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1403 रन बनाए हैं।
इसके साथ - साथ धोनी आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 25 मैच खेले हैं और 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 710 रन बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली की टीम आरसीबी को धोनी से संभल कर रहने की जरूरत है।