Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ के खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI में वापसी

10 अक्टूबर (शनिवार) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा।  इस मैच में दोनों ही टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ जरुरी बदलाव कर सकती है।  विराट कोहली की आरसीबी को देखें तो अभी तक

Shubham Shah
By Shubham Shah October 10, 2020 • 13:17 PM
IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ के खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI
IPL 2020: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ के खिलाड़ी की होगी प्लेइंग XI (Royal Challengers Bangalore(Google))
Advertisement

10 अक्टूबर (शनिवार) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा।  इस मैच में दोनों ही टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ जरुरी बदलाव कर सकती है। 

विराट कोहली की आरसीबी को देखें तो अभी तक उनके टीम के तरफ से साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को खेलने का मौका नहीं मिला है। वो चोटिल थे और जिसके कारण वह पिछले पांच मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि दिल्ली के खिलाफ हुए पिछले मैच में उनका खेलना लगभग तय था लेकिन आखिरी मौके पर वो असहज महसूस करने लगे जिसके कारण वो उस मैच का हिस्सा नहीं बने। तब टीम मैनेजमेंट के तरफ से खबर आई थी कि मॉरिस अब आगे के मैचों को पूरी तरह ठीक होकर टीम को अपनी सेवाएं देंगे। 

Trending


हालांकि आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में मॉरिस का खेलना तय है। वह अब बिल्कुल फिट है और आज वो टीम में श्रीलंका के बाएं हाथ तेज गेंदबाज ईशुरु उदाना की जगह टीम में शामिल हो सकते है। मॉरिस को आरसीबी की टीम ने 10 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था और वो इस साल अपने टीम के अहम हिस्से होने वाले थे लेकिन चोट के कारण उन्हें कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ा। 

दोनों टीमों का बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement