Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Probable XI (Image Credit: Cricketnmore)
सुपर संडे (3 अक्टूबर) को आईपीएल सीजन 13 का दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। जिसमें 3.30 बजे से शुरू होने वाले पहले मैच में मुंबई इंडियंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद,वहीं 7.30 बजे से होने वाले दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच टक्कर होगी।
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
संडे को पहला मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ने ही अब तक चार मैच खेले हैं और दोनों को दो मैच में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद के मुकाबले मुंबई आगे है। दोनों टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं ऐसे में शारजाह के इस मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। मौजूदा सीजन में इस मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।
