Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 13: सुपर संडे को मुंबई-हैदराबाद और चेन्नई-पंजाब की टक्कर,जानें एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग XI

सुपर संडे (3 अक्टूबर) को आईपीएल सीजन 13 का दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। जिसमें 3.30 बजे से शुरू होने वाले पहले मैच में मुंबई इंडियंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद,वहीं 7.30 बजे से होने वाले दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisement
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Probable XI
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Probable XI (Image Credit: Cricketnmore)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 03, 2020 • 10:24 PM

सुपर संडे (3 अक्टूबर) को आईपीएल सीजन 13 का दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। जिसमें 3.30 बजे से शुरू होने वाले पहले मैच में मुंबई इंडियंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद,वहीं 7.30 बजे से होने वाले दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच टक्कर होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 03, 2020 • 10:24 PM

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

Trending

संडे को पहला मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।  दोनों ने ही अब तक चार मैच खेले हैं और दोनों को दो मैच में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद के मुकाबले मुंबई आगे है।  दोनों टीमों में कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं ऐसे में शारजाह के इस मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। मौजूदा सीजन में  इस मैदान पर सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।  

Head to Head रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच जीते हैं। वहीं अगर पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो मुंबई ने तीन और हैदराबाद ने दो मैच जीते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की कप्तानी में किसी बदलाव की संभावना कम है। लेकिन हैदराबाद की टीम में एक बदलाव लगभग पक्का है। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चेन्नई के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। मुंबई के खिलाफ उनका खेलना बहुत मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल या बैसिल थम्पी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल/बैसिल थम्पी, खलील अहमद और टी. नटराजन।


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स XI पंजाब

दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें दोनों को ही तीन में हार और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। पंजाब पॉइंट्स टेबल में सातवें और चेन्नई सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।  दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच हारे हैं और इस मुकाबले से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। 

Head to Head रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 12 औऱ पंजाब ने 9 मैच जीते हैं। आखिरी पांच मैचों की बात की जाए तो चेन्नई ने 3 और पंजाब ने 2 मैच में जीत हासिल की है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई की टीम में किसी बदलवा की संभावना कम है। वहीं पंजाब की टीम में कई बदलाव दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे निकोलस पूरन की जगह क्रिस गेल की वापसी हो सकती है। वहीं कृष्णप्पा गौतम की जगह ईशान पोरेल को मौका मिल सकता है। 

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ दू प्लेसिस, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दूल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन/क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम/ईशान पोरेल, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई

Advertisement

Advertisement