आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने आखिरी के 3 ओवरों में उलटफेर करके किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाएं और मैच में जबरदस्त चौकों और छक्कों से दर्शकों का मनोरंजन किया। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के दिये हुए 224 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल और ऑरेंज कैप तथा पर्पल कैप की लिस्ट में भी बड़ा उलटफेर हुआ है। अगर राजस्थान और पंजाब के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दो मैचों में 2 जीत हासिल करते हुए कुल 4 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। पंजाब की टीम 3 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। एक नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है जिन्होंने दोनों मैच खेले है और उन्हें दोनों में ही जीत हासिल हुई है।
चौथे नंबर पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस( 2 पॉइंट्स), पांचवे पर दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स(2 पॉइंट्स), छठे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(2 पॉइंट्स) , सातवें पर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(2 पॉइंट्स) की टीम मौजूद है। वहीं आठवें पर डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है जिन्होंने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।