Kings XI Punjab (Image Credit: BCCI)
केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था। विवादित शॉर्ट रन के चलते मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था।
दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने मयंक अग्रवाल की 60 गेंदों में 89 रनों की पारी के दम पर 158 रनों का लक्ष्य का पीछा किया था।
गुरुवार को पंजाब की कोशिश सलामी जोड़ी राहुल और मयंक के ऊपर अति आत्मनिर्भरता को कम करने की होगी और उम्मीद करेगी कि मध्य क्रम में करुण नायर, ग्लैन मैक्सवेल और निकोलस पूरन रन करें।
