Advertisement

IPL 2020, KXIP vs RR: पंजाब के लिए आसान नहीं होगा आगे का सफर यह IPL है CPL नहीं: आकाश चोपड़ा

IPL 2020, KXIP vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा...

Advertisement
IPL 2020 KXIP vs RR Aakash Chopra says it is not easy for Kings XI Punjab to win six or seven consec
IPL 2020 KXIP vs RR Aakash Chopra says it is not easy for Kings XI Punjab to win six or seven consec (Aakash Chopra (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 30, 2020 • 05:22 PM

IPL 2020, KXIP vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने दोनों ही टीमों को आज के मैच के लिए शुभकामनाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 30, 2020 • 05:22 PM

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर राजस्थान रॉयल्स आज किंग्स इलेवन पंजाब से हार जाती है, तो वह अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकते हैं और ऐसे में वह 12 अंकों के साथ प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकेंगे। मुझे नहीं लगता कि राजस्थान की टीम बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव करेगी। लेकिन फिर भी मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करूंगा कि वह जॉस बटलर का बेहतर उपयोग करें क्योंकि वह वर्तमान में उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं।'

Trending

चोपड़ा ने आगे कहा, 'पंजाब टीम तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने 5 लगातार मुकाबले जीते हैं। पहले मैच के साथ चीजें उनकी मुट्ठी से फिसल रही थीं लेकिन अब वह सभी मैच जीत रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक खतरा यह है कि लगातार छह या सात मैच जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि यह आईपीएल है सीपीएल नहीं।'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पंजाब की टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन अगर मयंक अग्रवाल फिट होते हैं, तो वह आज का मैच खेलेंगे। लेकिन अगर पंजाब की टीम मंयक को खिलाती है, तो उन्हें हुड्डा को छोड़ना पड़ सकता है और वह मनदीप के साथ पारी की शुरुआत नहीं कर सकेंगे। इसलिए यह एक दुविधा है क्योंकि गेल और पूरन को भी नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आना है।'

आईपीएल सीजन 13 की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 12 मैचों में 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर है वहां राजस्थान की टीम 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। पंजाब की टीम राजस्थान को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पक्का करना चाहेगी वहीं अगर आज के मुकाबले में राजस्थान की टीम हारती है तो फिर उसका आईपीएल सीजन 13 का सफर खत्म हो जाएगा। 

Advertisement

Advertisement