Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit: BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में मंगलवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुंबई को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी जबिक राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को पांच मैचों में तीन जीत और दो हार मिली हैं। राजस्थान का यह पांचवां मैच होगा और अभी तक खेले गए चार मैचों में उसे दो में जीत और दो में हार मिली है।
मुंबई इंडियंस
मुबंई ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। एक बार फिर चार बार की विजेता ने संतुलित प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों में अच्छा किया था। मुंबई की सलामी जोड़ी के दोनों खिलाड़ी फॉर्म में है। किसी मैच में क्विंटन डी कॉक चलते हैं तो किसी मैच में कप्तान रोहित शर्मा। डी कॉक ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। दोनों में कोई न कोई बल्लेबाज रन करता ही है।

