मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया। मौजूदा विजेता ने शेख जाएद स्टेडियम में दो बार की विजेता और इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (80 रन, 54 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोलकाता का जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम है उस देखकर संभव था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर ले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया और कोलकाता को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन तक ही जाने दिया।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने, आइए उनपर डालते हैं एक नजर।
1. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 18वीं बार उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। क्रिस गेल (21) और एबी डी विलियर्स (20) ही अब इस लिस्ट में रोहित से आगे हैं।

