IPL 2020: मुंबई-केकेआऱ के मैच में बने 5 रिकॉर्ड,रोहित ने रचा इतिहास,वहीं बुमराह ने T20 में पहली बार किया ऐसा
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया। मौजूदा विजेता ने शेख जाएद स्टेडियम में दो बार की विजेता और इस सीजन का अपना पहला मैच
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपने दूसरे मैच में जीत का खाता खोल लिया। मौजूदा विजेता ने शेख जाएद स्टेडियम में दो बार की विजेता और इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (80 रन, 54 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (47 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोलकाता का जिस तरह का बल्लेबाजी क्रम है उस देखकर संभव था कि वह यह लक्ष्य हासिल कर ले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने इसे मुमकिन नहीं होने दिया और कोलकाता को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 146 रन तक ही जाने दिया।
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने, आइए उनपर डालते हैं एक नजर।
Trending
1. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 18वीं बार उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। क्रिस गेल (21) और एबी डी विलियर्स (20) ही अब इस लिस्ट में रोहित से आगे हैं।
2. पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिसने एक मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4 छक्के जड़े हैं। इससे पहले जेपी ड्यूमिनी ने 2015 में और ड्वेन ब्रावो ने 2018 में यह कारनामा किया था।
3. बुमराह ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। लेकिन चौथे ओवर में उन्होंने 27 रन लुटाए, जो कि उनके टी-20 करियर का सबसे महंगा ओवर है। साथ ही पहली बार ऐसा हुआ है जब एक बल्लेबाज ने बुमराह को एक ओवर में 4 छक्के जड़े हैं।
4. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए। क्रिस गेल(326), एबी डी विलियर्स (214) औऱ एमएस धोनी (212) के बाद यह कारनामा करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं।
5. रोहित ने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मैच को मिलाकर उन्होंने केकेआर के खिलाफ 26 पारियों में करीब 48 की औसत से 904 रन बनाए हैं।