Advertisement

IPL 2020: प्लेऑफ में सीट पक्की करने के लिए भिड़ेंगी मुंबई इंडियंस-आरसीबी,जानें संभावित 11 खिलाड़ी और रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं। दोनों टीमें बुधवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और...

Advertisement
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Preview and Probable XI
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Preview and Probable XI (Image Credit: BCCI)
IANS News
By IANS News
Oct 27, 2020 • 06:11 PM

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं। दोनों टीमें बुधवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और क्वालीफाई करने की हर संभव कोशिश करेंगी। दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं। मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बैंगलोर तीसरे स्थान पर है।

IANS News
By IANS News
October 27, 2020 • 06:11 PM

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा का न होना एक परेशानी है। आस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को की गई भारतीय टीमों के ऐलान में रोहित का नाम तीनों प्रारूप की टीमों से गायब है।

Trending

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि रोहित बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऐसे में लगता तो नहीं है कि रोहित आईपीएल में मुंबई के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे।

रोहित मुंबई के पिछले दो मैचों में भी नहीं खेले हैं, और उनकी जगह कीरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

पिछले मैच में टीम को हार मिली थी। 195 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद भी राजस्थान ने बेन स्टोक्स के बेहतरीन शतकीय पारी और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई को हरा दिया था। बैंगलोर को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में मात दी थी।

बेशक इन दोनों टीमों को पिछले मैचों में हार मिली हो, लेकिन मुंबई और बैंगलोर इस समय शानदार फॉर्म में हैं और इसी कारण इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

रोहित के न होने से मुंबई की बल्लेबाजी पर असर पड़ता तो नहीं दिखा है। युवा ईशान किशन ने क्विटंन डी कॉक के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी है, वहीं मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या हैं।

रोहित के बाहर जाने के बाद सौरव तिवारी टीम में आए हैं। तिवारी में भी बड़े शॉट्स लगाने का दम है और फिर पोलार्ड का अनुभव और ताकत टीम को निचले क्रम में बेहद मजबूत बनाती है।

बैंगलोर की बल्लेबाजी भी मुंबई की तरह मजबूत है। युवा देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के कंधों पर से बोझ कम किया है। निचले क्रम में क्रिस मौरिस ने भी यह काम अच्छे से किया है।

मुंबई की टीम में रोहित जैसे बल्लेबाज का न होना उसके लिए एक कमजोरी हो सकती है क्योंकि बैंगलोर के पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-कोहली और डी विलियर्स हैं।

दोनों टीमों की गेंदबाजी की तलुना की जाए तो यहां मुंबई थोड़ी मजबूत नजर आती है क्योंकि बैंगलोर की तुलना में उसके पास अनुभव भी है और विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिनसन के नाम ही बताते हैं कि वह क्या कर सकते हैं।

राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में हालांकि यह सभी विफल रहे थे जो यह बताता है कि इन गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन एक मैच के बूते इन्हें कमजोर समझना बहुत बड़ी गलती होगी।

वहीं बैंगलोर के पास युवा तेज गेंदबाजों का जोश है। नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, शिवम दुबे हैं और यह सभी अच्छा कर रहे हैं। मौरिस के रूप में अनुभवी गेंदबाज भी उनके पास है।

स्पिन में देखा जाए तो बैंगलोर हावी है। युजवेंद्र चहल जैसा चालाक लेग स्पिनर और वॉशिंगटन सुंदर जैसा किफायती गेंदबाज कोहली की टीम के पास है। मुंबई के पास युवा लेग स्पिनर राहुल चहर और बाएं हाथ के स्पिनर क्रूणाल पांड्या हैं।

Mumbai vs Bangalore (MI vs RCB) Head to Head Record

मुंबई इंडियंस औऱ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 16 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैच की बात की जाए तो मुंबई ने तीन और बैंगलोर ने दो मैच जीते हैं। सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।

टीमें (सम्भावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, एबी डी विलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस।

मुबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन/ मिशेल मैक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह, कीरन पोलार्ड (कप्तान), क्रूणाल पांड्या, राहुल चहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

Advertisement

Advertisement