28 अक्टूबर(बुधवार) को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। लेकिन इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के लिए एक बुरी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का इस मैच में खेलना संदिग्ध है और ऐसे में आरसीबी के लिए इस बड़े मुकाबले से पहले यह किसी झटके से कम नहीं है।
सैनी ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और वो लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे है। अंत के ओवरों में उन्होंने मोहम्मद सिराज और इसुरु उदाना के साथ मिलकर काफी अच्छी गेंदबाजी की है और ऐसे में सैनी की गैरमौजूदगी में आज इस महत्वपूर्व मुकाबले में आरसीबी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बैंगलोर का यह तेज गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 25 अक्टूबर को हुए मैच में 18वें ओवर में चोटिल हो गया था। 18वें ओवर में सैनी ने एक गेंद फेंकी और तब स्ट्राइक पर खड़े चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक जोरदार शॉट मारा जिसे रोकने की कोशिश में नवदीप सैनी चोटिल हो गए।