आईपीएल 2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से ओपनिंग में धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने एक इंटरव्यू में आईपीएल में खेलने वाले उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसकी गेंदबाजी को खेलने में उन्हें बहुत परेशानी हुई है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पडिक्कल ने कहा कि आईपीएल 2020 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान की गेंदों को खेलने में बहुत तकलीफ हुई है और वो उनके लिए इस टूर्नामेंट के सबसे मुश्किल गेंदबाज थे।
पडिक्कल ने कहा कि उनका तेज तर्रार एक्शन, गेंदों की तीव्र गति और साथ में टर्न होती हुई गेंदें बहुत तकलीफ देती है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने तेज गेंदबाजों को लगातार खेला है इसलिए उन्हें कभी रबाडा और जोफरा आर्चर को खेलने में दिक्कत नहीं हुई लेकिन राशिद खान ने उन्हें काफी दुविधा में डाला है।
