Advertisement

IPL 2020: टी-20 क्रिकेट में 9 हजारी बन सकते हैं एबी डी विलियर्स, SRH के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने का है मौका

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से है। आरसीबी (RCB) ने इस टूर्नामेंट में अबतक काफी शानदार...

Advertisement
IPL 2020 RCB VS SRH AB de Villiers will complete 9000 runs in T20 cricket as soon as he makes 4 runs
IPL 2020 RCB VS SRH AB de Villiers will complete 9000 runs in T20 cricket as soon as he makes 4 runs (AB de Villiers (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 31, 2020 • 04:52 PM

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से है। आरसीबी (RCB) ने इस टूर्नामेंट में अबतक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी की टीम 12 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। आरसीबी की जीत में विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का अहम योगदान रहा है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 31, 2020 • 04:52 PM

आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एबी डी विलियर्स जब मैदान पर उतरेंगे तब सभी की नजर उन्हीं पर टिकी होंगी। एबी डी विलियर्स आज के मैच में 4 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे। एबी डी विलियर्स के 322 मैचों में 8996 रन बनाए हैं। डी विलियर्स ने 37.48 की औसत और 150.48 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं।

Trending

टी-20 क्रिकेट में एबी डी विलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 133 नाबाद है। डी विलियर्स से पहले पहले टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, शोएब मलिक, ब्रैंडन मैकुलम, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और एरोन फिंच कर चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं। क्रिस गेल ने 410 मैचों में 38.33 की औसत से 13572 रन बनाए हैं।

आईपीएल सीजन 13 में गरजा है एबी डी विलियर्स का बल्ला: एबी डी विलियर्स ने आईपीएल सीजन 13 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। डी विलियर्स ने 12 मैचों में 171.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 339 रन बनाए हैं। डी विलियर्स ने 48.42 की औसत से यह रन बनाए जिसमें उन्होंने 20 छक्के भी जड़े हैं। 

Advertisement

Advertisement