Rohit Sharma (Rohit Sharma)
1 अक्टूबर(गुरुवार) को मुंबई इंडियंस का सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है।
रोहित शर्मा इस मैच में पंजाब के खिलाफ दो रन बनाते ही अपने आईपीएल करियर के 5000 रन पूरे कर लेंगे। वो आईपीएल में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज होंगे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली(5430 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना(5368 रन) ने यह कारनामा किया है।
रोहति शर्मा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 191 मैच खेले है जिसकी 186 पारियों में 31.63 की औसत से कुल 4998 रन बनाएं है। इस दौरान रोहित ने एक शतक तथा 37 अर्धशतक जमाया है।