IPL 2020 (Google Search)
मुंबई, 14 मार्च| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा। यह सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई मुख्यालय पर शनिवार को बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की बैठक हुई।
इस बैठक के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आईपीएल होता है तो ये छोटा होगा क्योंकि अगर यह 15 अप्रैल से शुरू होता है तो पहले ही 15 दिन कम हो चुके होंगे। कैसे इसे कम किया जाएगा, कितने मैच होंगे, मैं इस समय अभी कुछ नहीं कह सकता।"
गांगुली ने कहा कि लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं इस पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा। अगर इस तारीख के बाद भी सीजन नहीं होता है तो यह कहना भी जल्दबाजी होगा।