Advertisement

क्रिकेट फैंस को झटका, IPL 2020 में खेले जाएंगे कम मैच, सौरव गांगुली ने दिए संकेत 

मुंबई, 14 मार्च| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा। यह सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल

Advertisement
IPL 2020
IPL 2020 (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2020 • 09:49 PM

मुंबई, 14 मार्च| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगमी सीजन छोटा होगा। यह सीजन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। बीसीसीआई मुख्यालय पर शनिवार को बोर्ड और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की बैठक हुई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2020 • 09:49 PM

इस बैठक के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आईपीएल होता है तो ये छोटा होगा क्योंकि अगर यह 15 अप्रैल से शुरू होता है तो पहले ही 15 दिन कम हो चुके होंगे। कैसे इसे कम किया जाएगा, कितने मैच होंगे, मैं इस समय अभी कुछ नहीं कह सकता।"

Trending

गांगुली ने कहा कि लीग के मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं इस पर फैसला 15 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा। अगर इस तारीख के बाद भी सीजन नहीं होता है तो यह कहना भी जल्दबाजी होगा।

उन्होंने कहा, "हमें एक सप्ताह का वक्त दीजिए उसके बाद हम देखेंगे कि पूरे विश्व में चीजें कैसे होती हैं और फिर हम फैसला लेंगे। हम हर सप्ताह स्थिति का जायजा लेंगे। हम अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।"

गांगुली ने कहा कि बोर्ड के पास टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए कोई कट ऑफ तारीख नहीं है।

उन्होंने कहा, "हम इस समय ऐसा नहीं कह सकते। हम जितनी शिद्दत से आईपीएल कराना चाहते हैं उसी तरह हम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सावधान रहना चाहते हैं।"

अभी तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 84 मामले सामने आ चुके हैं।

इसी के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement