IPL 2020, SRH vs RCB: आईपीएल सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर लिया और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आरसीबी को मिली इस हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने प्रतिक्रिया दी है।
सुनील गावस्कर ने कहा, 'विराट कोहली ने अपने लिए उच्च मानकों को तय किया है। शायद वह कहे कि उन मानकों पर वह खरे नहीं उतरे इस वजह से टीम ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया यह एक कारण हो सकता है। क्योंकि जब-जब वह एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर बड़े रन करते हैं तब-तब टीम को कामयाबी मिलती है और आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होती है।'
गावस्कर ने आगे कहा, 'अगर कुछ भी हो, हमेशा से उनकी गेंदबाजी ही उनकी कमजोर कड़ी रही है। अब भी, इस टीम में उनके पास एरॉन फिंच हैं जो एक अच्छे टी 20 खिलाड़ी है, युवा देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने बेहरतरी शुरुआत की और फिर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, तो आप वास्तव में एक अच्छी टीम बना चुके हैं।'