किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अभी तक कुछ अच्छा नहीं रहा है। पांच में से एक मैच जीतने वाली इस टीम को कुछ करीबी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लीग के अपने छठे मैच में पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद भी जीत हासिल करना चाहेगी, क्योंकि उसे भी अपने पिछले मैच में हार मिली थी।
पंजाब की बात की जाए तो उसकी समस्या मुख्य रूप से बल्लेबाजी है। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के पास कोई और बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो रन कर सके। यह दोनों अभी तक लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में भी शामिल है, लेकिन इन दोनों के बाद कोई और बल्लेबाज नहीं है जो टीम की जिम्मेदारी ले सके। करुण नायर, मनदीप सिंह, सरफराज खान, निकलोस पूरन, ग्लैन मैक्सवेल कोई भी टीम के लिए अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में पूरन ने जरूर अंत में तेजी से रन बनाए थे, लेकिन टीम उनसे और ग्लैन मैक्सवेल से निरंतर अच्छा प्रदर्शन चाहती है ताकि टीम बड़े लक्ष्य हासिल भी कर सके और बड़े स्कोर बना भी सके।