IPL 2020: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के पास जीत ही एकमात्र विकल्प,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे मंगलवार को हर हाल में मुंबई इंडियंस को हराना होगा। हैदराबाद 13 मैचों में छह जीत और सात हार के
किशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है। अपने बल्ले से वह लगातार अच्छी और अहम पारियां खेल रहे हैं।
रोहित की जगह कप्तानी कर रहे कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को निचले क्रम में रोकना नटराजन, राशिद, और संदीप के लए बेहद जरूरी होगा, नहीं तो स्कोरबोर्ड पर विशाल स्कोर भी देखा जा सकता है।
Trending
मुंबई की गेंदबाजी से भी हैदराबाद को बचने की जरूरत है। ट्रेंट बोल्ट लगभग हर मैच में शुरूआती ओवरों में विकेट ले जाते हैं। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को टीम मध्य के ओवरों में इस्तेमाल कर रही है जो असरदार रहा है। उनके साथ राहुल चहर और क्रूणाल पांड्या भी हैं।
मुंबई की गेंदबाजी को देखा जाए तो लगभग तय है कि कब कौन गेंदबाजी करेगा। इसलिए हैदराबाद के लिए जरूरी है कि वह इस पर ध्यान दे और अपनी टीम का संयोजन तैयार कर रणनीति बनाए।
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH Head to Head)
मुंबई इंडियंस औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 15 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 8 और हैदराबाद ने 7 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैच की बात की जाए तो मुंबई ने तीन और हैदारबाद ने दो मैच जीते हैं। हैदराबाद को आखिरी जीत साल 2018 में मिली थी। इस सीजन में खेले गए पहले मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से मात दी थी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जयंत यादव/हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।