KXIP vs SRH (KXIP vs SRH)
पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 22वें मैच में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम पांच में से केवल एक ही मैच जीती है। टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और वह दो अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।
वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम भी पांच में से दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर छठे नंबर पर है। उसे भी अपने पिछले मैच में हार मिली थी।