Chris Gayle (Chris Gayle)
8 अक्टूबर(गुरुवार) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। इस आईपीएल में यह लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी दूसरी हार और उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर विराजमान है।
इसके बाद कई क्रिकेट फैंस और अन्य क्रिकेट दिग्गजों ने टीम मैनेजमेंट पर प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल को शामिल ना करने पर नाराजगी जताई है। हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले यह लगभग सुनिश्चित था की यूनिवर्स बॉस गेल इस मैच में खेलेंगे लेकिन आखिरी मौके पर कुछ ऐसा हुआ जिससे गेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा।
पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने गेल के प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने का कारण बताते हुए कहा कि वो बीमार थे जिसके कारण वो मैदान पर उतरने की स्तिथि में नहीं थे।