IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के बाद से लगातार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिेकट वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कोहली का बचाव किया है।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'एक कप्तान केवल उतना ही अच्छा होता है जितना उसकी टीम। जब विराट कोहली भारत की कप्तानी करते हैं, तो वे परिणाम देने में सक्षम होते हैं। वह एकदिवसीय, टी 20 टेस्ट सभी मैचों को जीतते हैं। लेकिन जब वह आरसीबी की कप्तानी करते हैं, तो उनकी टीम प्रदर्शन नहीं कर पाती है।'
सहवाग ने आगे कहा, 'कप्तान के लिए एक अच्छी टीम का होना बहुत जरूरी है। इसलिए, मेरा मानना है कि मैनेजमेंट को अपने कप्तान को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और यह सोचना चाहिए कि वह इस टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं। सभी को टीम में जोड़ा जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके प्रदर्शन में सुधार हो?'