I'll be there in the IPL but don't know about captaincy yet, Says Shreyas Iyer (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान मिली।
लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने एक नीजी यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए भविष्य में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने को लेकर एक अपडेट दिया है। अय्यर ने कहा कि वो अब रिकवरी के आखिरी पड़ाव पर है और उन्हें केवल एक महीना और लगेगा जब वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो अपनी वापसी पर दिल्ली की कप्तानी कराएंगे या नहीं। अय्यर ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह टीम मैनेजमेंट का है।